चुनाव आयोग फैसले से पहले नरेश अग्रवाल ने दिया बड़ा बयान, मुलायम खेमे में मची खलबली!


दिल्ली: समाजवादी पार्टी के चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग फैसले से पहले सांसद नरेश अग्रवाल ने एक बड़ा बयान दिया है. जिसे जानने के बाद सपा के मुलायम सिंह यादव के खेमे में खलबली मच सकती है. एक ओर जहां मुलायम ने चुनाव आयोग के पास खुद के लिय पार्टी पर द्वेदारी की मांग की थी. तो वहीं नरेश अग्रवाल का यह कहना है कि चुनाव आयोग से साइकिल अखिलेश गुट को ही मिलेगी. उन्होंने अखिलेश गुट के दावे मजबूत भी बताया है.


अग्रवाल ने कहा, ‘प्रदेश की जनता में मुख्यमंत्री अखिलेश को लेकर सकारात्मक माहौल हैं. चुनाव आयोग जल्द फैसला करेगा. साइकिल अखिलेश गुट को ही मिलेगी. बहुमत हमारे पास है इसलिए चुनाव चिन्ह पर हमारा दावा मजबूत है.’ उन्होंने यह भी कहा. ‘आयोग के फैसले के बाद हम चुनाव मे कूदेंगे. हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है. हम चुनाव मे बेहतर करेंगे.’ मालूम हो कि इससे पहले रामगोपाल यादव भी यह दावा कर चुके हैं.

रिलेटेड न्यूज़:

  • साईकिल मिलने के बाद अब अखिलेश इन से कर सकते हैं मुलाकात!
  • बिग ब्रेकिंग: चुनाव आयोग के फैसले के बाद नेता जी का मास्टर स्ट्रोक अब ऐसे कायम करेंगे अखिलेश पर अपना बर्चस्व!
  • बिग ब्रेकिंग: बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी जाने कहा से किसे मिला टिकट!

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: naresh agrawal up eletion 2017

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *