बड़ी खबर: CM अखिलेश के बागी तेवर अब पार्टी में हो सकता है ये बड़ा फैसला!


उतर-प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर उम्मीदवारों के नामों को लेकर चाचा शिवपाल और अखिलेश के बीच भिडंत की खबर है. पार्टी के लोगों का कहना है की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव से मिलकर 403 उम्मीदवारों की सूचि सौपी है. तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने 175 उम्मीदवारों की सूचि जारी कर चुके है.


पार्टी के लोगों का कहना है की अखिलेश के द्वारा सौपी गई सुची में आतिक अहमद, अंसारी बंधु, और पत्नी की हत्या के आरोपी अमनमणि का नाम शामिल नही किया गया है. अखिलेश ने अपने करीबियों को शामिल किया है जिसकी टिकट शिवपाल ने काट दिया था. बताया जा रहा है की अखिलेश के सूची में मौजूदा 40 विधायकों का भी नाम शामिल नही किया गया है.

अब ऐसे में मुख्यमंत्री ने सूची सौप कर अपने तेवर को दिखा दिया है. इससे पहले शिवपाल ने कहा था की पार्टी में उम्मीदवारी को लेकर फैसला वहीं करेंगे, और जिताऊ कंडीडेट को ही सपा का टिकट दिया जायेगा. अब देखना ये होगा की अखिलेश की सौपी सूची को लेकर क्या फैसला सामने आता है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article ब्रेकिंग न्यूज़: UP चुनाव से पहले ही दो खेमों में बंटी समाजवादी पार्टी, चाचा अलग भतीजा अलग!

Next Article » सपा में हो रहे घमासान को लेकर कैबिनेट मंत्री ने दिया बड़ा बयान!

Tagged with: shivpaal singh yaadv

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *