अगर आप कोल्ड्रिंक्स पिने के शौक़ीन है तो पढ़ें यह खबर, इस कंपनी की बोतलों में से निकले कीड़े
— May 24, 2016
Edited by: admin on May 24, 2016.
कुछ ही महीने पहले जहां मैगी पर भी मिलावट की गाज गिरी थी. वहीं यूपी के एक शहर में पतंजलि के आटें में कीड़े निकलने की शिकायत एक उपभोक्ता के द्वारा की गई थी. जिसके बाद पतंजली के कई उत्पादों को जाँच के लिए भेजा गया. साथ ही उत्पाद विभाग ने कई जगहों पर छापेंमारी भी की थी. अब कोल्ड्रिंक्स के मशहूर ब्रांड ‘sprite’ के कई बोतलों में कीड़ों मिलने की बात सामने आई है. जिसके बाद से ही लोगों के बिच इस उत्पाद के लिए काफी संदेह का माहौल बना हुआ है. इस घटना के कारण गुस्साए लोग कोल्ड्रिंक्स के जहरीले करोवार पर नकेल कसने की मांग प्रशासन से कर रहें है.
बता दे कि कोल्डड्रिंक में कीड़े मिलने का यह सच आजमगढ़ जिलें की गम्भीरपुर का है. जहाँ एक दुकानदार के पास बिकने वाले स्प्राइट की पूरी 6 पेटीयों में से खतरनाक कीड़े निकले है. इस घटना के बाद जहां दुकानदार के होश उड़े हुए है तो वहीं स्थानीय लोगो के बिच दुकानदार को लेकर विवादित बयान दिए जा रहें है. जबकि दुकानदार का इस मुद्दे पर यह कहना है कि बोतलों में से कीड़े निकलने से उसका कोई लेना देना नहीं है. ये सभी स्प्राइट की बोतलें सिलपैक थी. जिसमें कीड़े होने की सुचना एक ग्राहक द्वारा उसे दी गई.
बताया जा रहा है कि दुकानदार ने स्प्राइट के इतने सारी बोतेलों में कीड़े निकलने कि ख़बर अपने डीलर को बताई तो उसने इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दि. इसके अलावा इस दौरान एक बात और सामने आई की जिन बोतलों से कीड़े निकली थी. उनमें से किसी भी बोतल पर ना तो मैनुफैक्चरिंग डेट लिखी हुई थी और न ही एक्सपाइरी डेट, जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन ठंडे पेय पदार्थों को बेचने के नाम पर कितनी बड़ी धांधली की जा रही है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]
source: pradesh18
d