23 अगस्त से मिलेगा नोकिया का ये शानदार फ़ोन, साथ में मिलेंगे कई जबरदस्त ऑफर्स….
— August 13, 2017अब नोकिया जल्द ही बाज़ार में अपना एक नया स्मार्टफोन Nokia 6 जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला है….
यूजर्स आधार कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन करवाने की होर मची है अब चाहे वो नाम हो मोबाइल नंबर हो या फिर एड्रेस. करेक्शन करवाने के बाद आधार कार्ड में चेंज हुआ है या नहीं इसको पता करने के लिए अब आपको जायदा परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप अब घर बैठे ही इससे चेक कर सकते हैं इसके लिए भी ऑनलाइन प्रॉसेस है.
इस अासान प्रॉसेस से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपने आधार में जो करेक्शन किया है वो हुआ है या नहीं. इसके लिए आपको resident.uidai.gov.in पर ही जाना होगा. आपको बता दें की आधार में करेक्शन करने के बाद अपडेट होने में 5 दिन का समय लगता है. उसके बाद ही आप चेक कर सकते हैं.
जब आप इसमें कुछ करेक्शन करते हैं तो आपको एक URN नंबर मिलता है.जिसे याद रखना जरूरी है तभी आप अपडेट का स्टेट्स पता कर सकते हैं.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply