जबरदस्त ऑफर: इस मस्त हैण्डसेट पर एयरटेल दे रहा है एक साल तक मुफ्त 4G इंटरनेट, कालिंग भी रहेगी फ्री!
— May 15, 2017नई दिल्ली: आज एक शानदार स्मार्टफोन की चाहत सबों को है. जिसमें अच्छी खूबियों के साथ इंटरनेट भी मौजूद रहनी…
– दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिखा, ‘बटन कोई भी दबाओ, वोट कमल को पड़ेगा…पर्ची में कुछ भी आए, प्रेस में नहीं आना चाहिए… नहीं तो पत्रकार को थाने में बिठा देंगे। लोकतंत्र खत्म.’-{ जनसत्ता रिपोर्ट}
– कहा जा रहा है कि ईवीएम के साथ जो VVPAT की मशीन लगी थी उसमें वोट डालने पर वह भाजपा की पर्ची निकली थी.
– अब चुनाव आयोग ने भिंड जिले के जिला मजिस्ट्रेट और एसपी पद के लिए नए नामों के सुझाव मांगे हैं. यह आदेश उन रिपोर्टों के आने के बाद लिया गया जिसके तहत यह बात सामने आई कि VVPAT वाली मशीनों में बटन दबाते ही बीजेपी के कमल के निशान की पर्चियां निकल रही हैं- एंडी टीवी.
– evm मुद्दे में सबसे बड़ी बात ये है कि एक ट्वीट इस प्रकार है जो बड़े धांधली के तौर पर दर्शता है:- भिंड में EVM का जो मामला सामने आया है यही मशीन UP चुनाव में इस्तेमाल की गयी। सत्यदेव कोई और नहीं योगी सरकार के मंत्री है. अब देखना होगा की इस खुलासे के बाद उतर-प्रदेश में विधानसभा चुनाव पर क्या प्रतिक्रिया आता है.
हैरान मत होइएगा
भिंड में EVM का जो मामला सामने आया है यही मशीन UP चुनाव में इस्तेमाल की गयी। सत्यदेव कोई और नहीं योगी सरकार के मंत्री है। pic.twitter.com/cLm6VLjbHI
— Neha Bagga (@BaggaNeha) April 2, 2017
Indeed very alarming & grievous matter..Extremely dangerous for the health of democracy https://t.co/CYYx12Qn61
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 3, 2017
Do see this video. Do elections have any meaning left? https://t.co/ihl0abOfK1
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 31, 2017
बटन कोई भी दबाओ, वोट कमल को पड़ेगा…पर्ची में कुछ भी आए, प्रेस में नहीं आना चाहिए… नहीं तो पत्रकार को थाने में बिठा देंगे। लोकतंत्र खत्म। https://t.co/Znc5RKOHVS
— Manish Sisodia (@msisodia) April 1, 2017
There should be an inquiry after electronic voting machines in Madhya Pradesh were only dispensing BJP slips. pic.twitter.com/VIpxQBVi9a
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) 1 अप्रैल 2017
-गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पहले ही इन सभी आरोपों को बेबुनीयादी करार दिया है. आयोग का कहना है की evm में छेड़-छाड़ करना मुमकिन नही है.