इन Jio यूजर्स को 8 महीने तक के लिए फ्री होगा 4G डाटा, कही इनमें आप भी तो नहीं
— March 17, 2018टेक डेस्क: रिलायंस एक बार फिर अपने यूजर को खुश करने के लिए नए ऑफर लाया है. इस नए ऑफर…
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव के परिणाम के बाद लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि निकाय चुनाव का प्रचार करने में अगर अखिलेश यादव उतरते, तो बीजेपी का सूपड़ा साफ़ हो जाता.
नरेश उत्तम ने यह भी कहा की मेरा दावा है कि बीजेपी ने पिछले 2 महीनों में कोई काम नहीं किया, कैबिनेट स्तर के मंत्री प्रचार में जुटे रहे मतदाताओं को धमकाया गया, लालच दिया गया इन्होने यह भी कहा की एक साल में योगी सरकार ने कोई काम नहीं किया है.
वहीँ राजेन्द्र चौधरी का कहना है कि बीजेपी ने आधा-अधूरा नतीजा बताया है. असलियत में बीजेपी की निकाय चुनाव में हार हुई है. बीजेपी ने धांधली करके चुनाव जीता है. हमने और अखिलेश यादव ने EVM से चुनाव नहीं कराने को कहा था, लेकिन हमारी किसी ने नहीं सुनी और तो और इन्होने कहा अफसरों ने वोटों की गिनती में जमकर हेरफेर की है.
BJP has only won 15% seats in Ballot paper areas and 46% in EVM areas.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 2, 2017
बता दें कि 16 नगर निगम में हुए मेयर पद के चुनावों में 14 सीटों पर बीजेपी और 2 सीटों पर बीएसपी ने अपना परचम लहराया, जबकि सपा और कांग्रेस जीरो पर बाहर हो गई.
यह भी पढ़ें:
गौमती नदी घोटले पर सीएम ने दी कड़े जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश कौन कहा से बना मेयर और किसे हराकर बने मेयर देखे पूरी लिस्ट …
इस प्रत्याशी को मिले 0 वोट उठाये ईवीएम पर सवाल …