अगर ये नेता चाहतें तो BJP नहीं जीत पाती चुनाव…!

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव के परिणाम के बाद लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि निकाय चुनाव का प्रचार करने में अगर अखिलेश यादव उतरते, तो बीजेपी का सूपड़ा साफ़ हो जाता.

google

नरेश उत्तम ने यह भी कहा की मेरा दावा है कि बीजेपी ने पिछले 2 महीनों में कोई काम नहीं किया, कैबिनेट स्तर के मंत्री प्रचार में जुटे रहे मतदाताओं को धमकाया गया, लालच दिया गया इन्होने यह भी कहा की एक साल में योगी सरकार ने कोई काम नहीं किया है.

वहीँ राजेन्द्र चौधरी का कहना है कि बीजेपी ने आधा-अधूरा नतीजा बताया है. असलियत में बीजेपी की निकाय चुनाव में हार हुई है. बीजेपी ने धांधली करके चुनाव जीता है. हमने और अखिलेश यादव ने EVM से चुनाव नहीं कराने को कहा था, लेकिन हमारी किसी ने नहीं सुनी और तो और इन्होने कहा अफसरों ने वोटों की गिनती में जमकर हेरफेर की है.

बता दें कि 16 नगर न‍िगम में हुए मेयर पद के चुनावों में 14 सीटों पर बीजेपी और 2 सीटों पर बीएसपी ने अपना परचम लहराया, जबक‍ि सपा और कांग्रेस जीरो पर बाहर हो गई.

यह भी पढ़ें:

गौमती नदी घोटले पर सीएम ने दी कड़े जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश कौन कहा से बना मेयर और किसे हराकर बने मेयर देखे पूरी लिस्ट …

इस प्रत्याशी को मिले 0 वोट उठाये ईवीएम पर सवाल …


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.