अखिलेश यादव कि करोड़ों की मर्सडीज बेंज 1 KM के बाद ही फूस …..
— November 3, 2016लखनऊ:सामाजवादी पार्टी का विकाश रथ आज महज 1 KM के दूरी तय करने के बाद ही यह फूस हो गया….
न्यूज़ डेस्क: इसरो के मंगल अभियान जो पूरे विश्व में अपना लोहा मानवा चूका है अब आईआईटी व बीएचयू ने कुछ ऐसा ही करने के लिए इंडियन बोने फिलर तैयार किया है अगर आपको किसी हादसे में कोई हड्डी टूट कर चूर-चूर हो गई है तो मंहगे विदेशी इलाज का टेंशन नहीं लीजिए क्योंकि अब इंडियन बोन फिलर से इसका इलाज सस्ता होगा.
आइआइटी के प्रो. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान स्थित हड्डी रोग विभाग, बीएचयू के प्रो. अमित रस्तोगी के निर्देशन में टिश्यू इंजीनियरिंग लैब में इंडियन बोन फिलर बनाया जा रहा है. इनके अलावा भी कई विशेषज्ञ जुटे हुए हैं. बीएचयू के हड्डी विभाग के प्रोफेसर अमित रस्तोगी ने बताया कि बोन फिलर बनाने के लिए काफी दिनों से कार्य चल रहा है. फिलहाल जानवरों पर इसका परीक्षण किया जा रहा है, जो काफी सफल साबित हो रहा है. पेटेंट मिलते ही इसका इंसानों पर परीक्षण शुरू कर दिया जाएगा, इससे खराब से खराब टूटी हड्डी को जोडऩे में भी सहायता मिलेगी.
Leave a reply