यह खूंखार आतंकी मध्यप्रदेश में देता था गला रेतने की ट्रेनिंग, जब पुलिस ने पकड़ा तो…

मध्य प्रदेश: कुख्यात जिस अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर जो की भारत के ‘लादेन’ के नाम से जाना जाता है. इसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, आपको बता दें की कुरैशी आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक सदस्य रहा है. इस कुख्यात आतंकी को वर्ष 2008 में इंदौर के पास चोरल इलाके से सिमी आतंकी सफदर नागौरी और इसके साथ 11 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. जब वह गिरफ्तार हुआ था तब यह खुलासा हुआ था कि तौकीर सिमी के स्लीपर सेल से भी प्रमुख रूप से जुड़ा हुआ था और उसके साथ साथ यह आतंकी हमलों की योजना बनाया करता था.

ये जानकर आपको शायद रुंह काँप उठे कि यह आतंकी चोरल के जंगलों में ही सफदर नागौरी और उसके साथी सिमी के आतंकियों को सीडी दिखाकर गला रेंतने की ट्रेनिंग देते थे. और इस ट्रेनिंग में तौकीर भी साथ देता था. सफदर नागौरी को जब इंदौर पुलिस ने की गिरफ्तार कर लिया था उसके बाद तौकीर ने इंडियन मुजाहिदीन को खड़ा करने में संस्थापक सदस्य की भूमिका निभाई. इसका खुलासा सफदर नागौरी के साथी कमरूद्दीन नागौरी के नार्को टेस्ट में भी हो चुका है कि तौकीर लगातार सिमी सरगनाओं के संपर्क में था.

आपको बता दें कि तौकीर को इसलिए भी ‘भारत का लादेन’ कहा जाता है क्योंकि उसने भारत में मुस्लिम अलगाववाद को बढ़ावा देने का साजिश रची थी. खुफिया एजेंसियों को शक है कि तौकीर ने बांग्लादेश के आतंकी संगठन हूजी के साथ गठजोड़ किया था और पूर्वात्तर राज्यों में मुस्लिम अलगाववाद को बढ़ावा देने की साजिश रच रहा था.


यह भी पढ़ें:

I Love You से भी ज्यादा पॉवर है इन 6 बातों में! जिससे कोई भी दिवाना हो जाएगी आपकी…

OMG! लड़की की एक Request के लिए होटल ने थमा दिया 40 करोड़ का बिल, हिला गया पूरा सोशल मीडिया..

OMG! जब इंटरव्यू में लड़के ने लड़की से पूछ दिया ऐसा 5 सवाल, जवाब सुनकर रह जाएंगे हैरान!

Jio को जाएंगे भूल क्योंकि ये कंपनी मात्र 200 रुपए में दे रहा साल भर का फ्री इंटरनेट!

गौर कीजिएगा कहीं आपका भी यह राशि है तो ये राशि वाले लोग होते हैं सबसे ज्यादा भाग्यवान…

इन 9 नमूनों की नादानियां देखकर आप हंस हंसकर अपना सर को पीटेंगे…

देखें विडियो: भारत की राजधानी दिल्ली के इस पार्क में लोग रोज करते हैं शर्म की सारी हदें पार!

ये दुनिया की 10 विचित्र स्थान जहाँ आपको अपने जीवन में एक बार जरुर जाना चाहिए…


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: safdar SIMI taukir