अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में में शतक लगा कर टीम इंडिया को जिताने वाले ओपनर मनजोत कालरा के बारे में कुछ दिलचस्प बातों पर नजर डालते है.
कालरा अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेल रही भारतीय टीम में दिल्ली के एक मात्र खिलाड़ी हैं.
उनके पिता प्रवीण कुमार व्यापारी हैं.
पिता चाहते थे कि मनजोत पढ़ाई करे और उसी आधार पर अपने जीवन में आगे बढ़े.
उनका घर दिल्ली के आजादपुर मंडी में हैं.
मनजोत के अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुने जाने पर खुशी जताते हुए कहा था कि मनजोत खेल-खेल में खिलाड़ी बन गया.
उन्होंने कहा कि मनजोत पढ़ने में तेज था इसलिए हमें लगता था कि वो पढ़ाई में ही आगे जाएगा.
मनजोत अपने बड़े भाई के साथ ही मैच खेला करता था. ऐसे ही खेलते-खेलते वो टीम इंडिया में पहुंच गया.
आईपीएल 11 के ऑक्शन में मनजोत कालरा अपने बेस प्राइस 20 लाख रुपए में बिके.
उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा है.
आपको बता दें कि उनके सिलेक्शन के ऊपर विवाद हुआ था. आरोप लगाए गए थे कि मनजोत वर्ल्ड कप में नहीं खेल सकते क्योंकि उनकी उम्र 19 से ज्यादा है लेकिन सारे आरोप गलत साबित हुए और मनजोत को टीम में शामिल होने में कोई परेशानी नहीं हुई.
Leave a reply