बड़ी खबर: इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी को कहा दोगली पार्टी और पीएम को दोग….

amit and modi
बीएसएफ जवान तेज बहादुर के जवानों को दिए जा रहे ख़राब खाने का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें फिर से प्लम्बर बना दिया गया. साथ ही बीएसएफ ने यह दावा भी किया है तेज बहादुर का 2010 में कोर्ट मार्शल भी हुआ है. इसके अलावा जिस मेस में बन रहे खाने का वीडियो बनाया गया था उस मेस कमांडर को भी हटा दिया गया है. जबकि तेज बहादुर यह भी कहना है कि अगर मैं गलत होता तो मुझे 14 बार सम्मानित कैसे किया गया?


जवान को लेकर यही खबर एक अखबार में छपी. जिसपर पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी निंदा की और एक ट्विट भी किया. उन्होंने ट्विट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दोगला और बीजेपी के दोगली पार्टी लिख के संबोधित किया है. लालू ने अपने ट्विट में लिखा, ‘जिस जवान को राष्ट्र सम्मान देना चाहिए उसे सजा दी जा रही है. दोगली पार्टी के, दोगले PM की, दोगली राष्ट्र नीति. अरे, जवानों को तो बख्श दो.’



रिलेटेड न्यूज़:

  • मायावती ने भाजपा पर लगाया संगीन आरोप
  • तमाम अटकलें हुई खारिज बीजेपी के इस पूर्व सांसद को भाए राहुल, कांग्रेस को किया ज्वाइन!
  • टिकट के उम्मीद में बैठे बीजेपी नेताओं के लिए बड़ी खबर!

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: BSF lalu yadav controversial twit tej bahadur

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *