सीएम योगी ने बुलाई कैबिनेट बैठक, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर!
— May 23, 2017
Edited by: admin on May 23, 2017.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से कैबिनेट की बैठक बुलाई है. कहा जा रह है कि मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक काफी महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि शाम 5 बजे से लोकभवन में शरू होने वाली इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. सूत्रों की माने तो गरीबों और बेघर लोगों को मुफ्त आवास योजना का प्रस्ताव पारित हो सकता है.
बता दें कि मुफ्त आवास योजना के लाभार्थी तीन लाख सालाना से कम आय वालें होगे. इसके साथ ही गंगा नदी नदी तट पर बसे 1667 गावों खुले में शौच मुक्त हो सकते है. जबकि मुख्यमंत्री पेंशन राशी 500 से बढ़ाकर एक हजार करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकता है.
इससे पहले की बैठकों में कई बड़े प्रस्तावों को पारित किया गया है. जिसमें क्वलिटी सीड्स का इस्तेमाल करने वाले किसानों को ग्रांट देने के प्रस्ताव को मंजूरी काफी चर्चा में रही. धार्मिक नगरी और धार्मिक शहरों को अहम सुविधाएं दी जाने के साथ फैजाबाद और अयोध्या को मिलाकर एक नगर निगम बनाने का फैसला भी काफी अहम रहा.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.