चुनाव से पहले इन सपा नेताओं को केशव ने बनाया भाजपाई, इस एमएलसी ने भी थामा बीजेपी का दामन



यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा नेताओं के बाद समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं ने भी भाजपा का दामन थाम लिया. इन सभी नेताओं को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई. जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के समाजवादी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने बीजेपी को ज्वाइन कर सपा से अपना पुराना नाता तोड़ लिया हैं. जबकि गोंडा के नामी गिरामी नेता और सपा के पूर्व विधायक लल्ला भैया भी बीजेपी में भी शामिल हो गये.

इसके साथ ही गाजीपुर से निर्दलीय जितने वाले एमएलसी विनोद सिंह उर्फ चंचल के साथ पूर्व राज्यमंत्री रहे नेता और भाजपा से सपा में जाने वाले विनोद तिवारी भी एक बार ने फिर भाजपा में चले गये. इतना ही नहीं विनोद के साथ इनके दोनों बेटे मुरलीधर तिवारी और अक्षत शिवांग तिवारी भी अब भाजपाई हो गये हैं. इन सबके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि करीब 2 दर्जन अधिक नेताओं ने भी कल बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इनमे जिला पंचायत सदस्य, पार्षद और दूसरी पार्टी के पदाधिकारी शामिल हैं.

रिलेटेड न्यूज़:

  • अब यूपी विधानसभा जीतने के लिए बीजेपी करेगी इस बड़े हथियार का इस्तमाल!
  • वरुण ने इशारे-इशारे में ही कर दी राहुल की खाट खड़ी!
  • यूपी चुनाव को देखते हुए राम का नाम लेने वाले बीजेपी और पीएम मोदी पर इन सभी बड़े लोगों के किया हल्ला बोल

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: many samajvadi party leaders up bjp persident keshav prassad mauraya

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *