ताजा खबर: ‘जनता वायदाखिलाफी करने वालों और परिवारवाद से छुटकारा पाकर बसपा के हाथों सत्ता सौंपना चाहती है’!
— January 9, 2017
Edited by: chandramohan pandey on January 9, 2017.
सपा में हो रहे घमासान को लेकर मायावती ने भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता वायदाखिलाफी करने वालों और परिवारवाद से छुटकारा पाकर बसपा के हाथों सत्ता सौंपना चाहती है. इसका लाभ उठाकर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा.
उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘चुनाव आचार संहिता’ का सख्ती से पालन करने के निर्देश के साथ ही आम जनता के व्यापक हित में यहां ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की ही सरकार बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश की जनता जातिवादी और जंगलराज से मुक्ति चाहती है.
वैसे भी परिस्थितियां स्पष्ट तौर पर बता रही हैं कि प्रदेश में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करने के लिए सर्वसमाज के लोग बसपा की सरकार बनाने को काफी आतुर और तत्पर हैं, जिससे बसपा का सर्वसमाज में जनाधार काफी बढ़ा है. अब देखना होगा कि मयावती के इस बयान के बाद क्या कुछ निकलकर आता है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply