बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी, यूपी की इस बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुखिया ने दिए शुभ संकेत, मिल सकता है समर्थन!
— June 20, 2017
Edited by: ravishanker on June 20, 2017.
बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि यूपी की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुखिया ने शुभ संकेत दिए हैं, जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी को इस पार्टी का समर्थन मिल सकता है. दरअसल बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया और राज्यसभा सांसद मायावती NDA द्वारा घोषित किये राष्ट्रपति उम्मीदवार और बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के नाम एक ऐसा बयान दिया है जो बीजेपी के लिए एक शुभ संकेत हो सकता है.
उन्होंने कोविंद के प्रति बसपा के स्टैंड सकरात्मक होने की बात कही है. हालांकि उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी रखा है. उन्होंने कहा अगर विपक्ष कोविंद से अच्छा उम्मीदवार नहीं उतर पाती है तो कोविंद को लेकर हमारा स्टैंड नकारात्मक नहीं हो सकता है.
उन्होंने यह भी कहा अगर बीजेपी रामनाथ के नाम के ऐलान से पहले विपक्षी दलों की गुडफेथ ले लेती. उन्होंने इस पहले श्री के आर नारायण भी दलित राष्टपति बने थे. मायावती ने बताया कि बीजेपी किसी गैर राजनितिक चेहरे को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाती तो ज्यादा अच्छा होता.