जब लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बुआ मयावती भड़की CM अखिलेश पर…
— November 21, 2016
Edited by: chandramohan pandey on November 21, 2016.
लखनऊ: उतर-प्रदेश में विधानसभा चुनाव आनेवाला है.वैसे में शियासी पार्टीयो में ब्यान बाजी होना लाज्मी है.ऐसा ही वाक्या मायावती और अखिलेश के बीच चल रहा है.सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश का लखनऊ एक्सप्रेस वे के लिए पीठ थप-थपाने में जुटे है.
तो दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मयावती का कहना है की अखिलेश मेरे द्वार किये गये कार्यो को अपनी उपलब्धि बता कर लोगो को गुमराह कर रहे है .जबकी मैंने ही अपने कार्यकाल में एक्सप्रेस वे को मंजूरी दि थी. वही अखिलेश पर आरोप लगाते हुये कहा की सही ढंग से एक्सप्रेस वे का निर्माण नही करवाया गया है.
एक्सप्रेस वे परियोजना की ख़ास बात यह है की 10 जिलों के 232 गावों में लगभग 3500 हेक्टयर जमीन 30 हजार 456 किसानों से आपसी सहमती से लिया गया है .इस परियोजना की कुल लागत 11526.76 करोड़ है. देश के लिए एक सुखद ऐहसास भी है क्योकि विकट परिस्थितियों में इस एक्सप्रेस वे का उपयोग वायू सेना कर सकती है.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.