OMG! भारत में हुआ लॉन्च ये प्रिंटर एक मिनट में करेगा 100 पन्ने प्रिंट…
— February 2, 2018आज ऑफिस हो या घर प्रिंटर की आपको जरुरत आपके जीवन में पड़ना आम बात है. ऐसे में सबसे बड़ी…
मेयर पद परिणाम: अयोध्या नगर निगम के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ऋषिकेश उपाध्याय की बड़ी जीत. एसपी के उम्मीदवार गुलशन बिंदु को लगभग 5000 मतों के भारी अंतर से हराया. मथुरा से बीजेपी के मुकेश आर्यबंधू कांग्रेस उम्मीदवार को हरा कर जीत चुके है. हारनपुर में लगभग जीत के करीब. सहारनपुर नगर निगम मेयर पद पन्द्रहवां चरण पूरा. सहारनपुर नगर निगम के 18वें राउंड में बीजेपी 40 हजार वोटों से आगे, बीजेपी के संजीव वालिया को 1,10,626 वोट, बीएसपी के हाजी फजलुर्रहमान रहमान को 76,044 वोट, कांग्रेस से शशी वालिया को 36,596 वोट मिले।
लखनऊ से संयुक्ता भाटिया (बीजेपी) आगे चल रही हैं, लखनऊ छठे राउंड तक मेयर के वोट, बीजेपी (संयुक्ता भाटिया) 99243, एसपी (मीरा वर्धन) 60740, कांग्रेस (प्रेमा) 27231, बीएसपी (बुलबुल गोदियाल) 21005. इलाहाबाद से अभिलाषा गुप्ता (बीजेपी) आगे चल रही हैं, मुरादाबाद: विनोद अग्रवाल (बीजेपी) आगे चल रहे हैं. बरेली से उमेश गौतम (बीजेपी) आगे चल रहे हैं. कानपुर से प्रमिला (बीजेपी) आगे चल रही हैं. अलीगढ़ से राजीव अग्रवाल (बीजेपी) आगे चल रहे हैं. गोरखपुर से सीताराम जायसवाल (बीजेपी) आगे चल रहे हैं. आगरा में पंद्रह राउंड के बाद अब बीजेपी 8 हजार वोटों से आगे।
वाराणसी से मृदुला जायसवाल (बीजेपी) आगे चल रही हैं. गाजियाबाद से आशा शर्मा (बीजेपी) आगे चल रही हैं. मेरठ से बसपा की सुनीता वर्मा आगे चल रही हैं. आगरा से बसपा के दिगम्बर सिंह धाकरे आगे. झांसी से बसपा के वृजेन्द्र कुमार व्यास आगे.