बिग ब्रेकिंग: सपा कलह का अंत दोनों पक्ष के सपाइयों के लिए खुशखबरी आखिर नेता जी ने पार्टी बचा ही लिया!
— January 13, 2017
Edited by: chandramohan pandey on January 13, 2017.
कल से ही सभी कि निगाहें आज चुनाव आयोग के द्वारा सुनाए जाने वाले फैसलों पर टिका था. प्रदेश के लोग और पार्टी के कार्यकर्ताओ में भी इसी बात की चर्चाए जोरों पर थी कि आखिर पार्टी का चुनाव चिन्ह और नाम किसको मिलेगा. हलांकि नेता जी ने कई बार कहा भी था कि मैं पार्टी को नही टूटने दूंगा सबकुछ पहले के जैसा ठीक हो जायेगा.
लेकिन आज वह सबकुछ होगया जो नेता जी ने कहा था, सपाई लोग भी दो खेमों में विभाजित होने से बंच गएं. चुनाव आयोग के सामने अखिलेश पक्ष से रामगोपाल यादव और पैरवी करने के लिए वकील कपिल सिब्बल पहुंचे थे. तो मुलायम पक्ष से खुद मुलायम और शिवपाल यादव मौजूद रहे. जबकि उनके साथ भी वरिष्ठ वकील मौजूद रहे. फिलहाल अब चुनाव आयोग के सामने नेता जी झुक गये है और कहा- अब मैं मार्गदर्शक हूं पार्टी में कोई झगड़ा नहीं है. मुलायम ने झगड़े को अंदरूनी मामला बताया है.-सूत्र, नेता जी के इस बयान से अब ये साफ होते दिख रहा है कि पार्टी नही टूटेगी.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply