हार के डर से मुलायम ने छोड़ी आजमगढ़ सीट, विश्वास नहीं तो पढ़े यह रिपोर्ट

file photo

समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व आजमगढ़ के सांसद मुलायम सिंह यादव क्यों छोड़ रहे है आजमगढ़? क्या मुलायम सिंह यादव को आजमगढ़ से हार का डर सता रहा है? चलिए आपको बताते है क्या कहते है आंकड़े…

पिछले चार साल में सिर्फ दो बार आजमगढ़ आये वह भी सीएम के साथ. 2014 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह को बड़े अंतर से जिताने के लिए पूरी सरकार और उनका परिवार लगा था. इसके बाद भी हार जीत का अंतर 63 हजार ही पहुंच पाया था. खुद मुलायम सिंह ने कहा था कि अगर परिवार नहीं लगता और यहां के नेताओं के भरोसे रहते तो चुनाव हार जाते. इसलिए ही मुलायम मुलायम सिंह यादव ने पहले ही एक निजी कार्यक्रम में साफ कर दिया था कि वे अगला चुनाव मैनपुरी से ही लड़ेंगे.

वर्ष 2014 में बीजेपी और सपा के बीच कड़ी टक्कर देखी गई. बीजेपी के नेता को मुलायम से सिर्फ सात प्रतिशत ही कम वोट प्राप्त हुआ था. मुलायम को मुसलमानों का पूरा साथ नहीं मिला था, अगर मिलता तो मायावती को बसपा को 27.76 प्रतिशत यानी 266528 वोट नहीं मिलते. यही कारण है कि पहले ही मुलायम ने आजमगढ़ छोड़ने का फैसला ले लिया.


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: