बड़ी खबर: बीजेपी में जाने की खबरों पर नरेश अग्रवाल ने दिया बड़ा बयान!


लखनऊ: सपा महासचिव नरेश अग्रवाल ने बीजेपी में जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने एक न्यूज़ एजेंसी पर कानुनी नोटिस भेजने की भी बात कही है. उन्होंने बीजेपी में जाने को अफवाह बताते हुए कहा, ‘बीजेपी डरी हुई है. वह हमारे बारे मे जानती है. ani को कानुनी नोटिस दूंगा. क्योंकि ani के ट्विट के बाद ही मेरी बीजेपी में जाने की खबर फैली थी. मैं गृहमंत्री के पास अपने काम के लिए गया था.’

उन्होंने यह भी कहा, ‘2019 मे भी हम लोग सरकार बनाएंगे. कांग्रेस को साथ लेकर सरकार बनाएंगे. अखिलेश भविष्य मे पीएम पद के दावेदार हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘बेनी के बेटे के बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर है. बेनी वर्मा को राज्यसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए. तभी बेनी की वीरता मानेंगे. बेनी के भीतरघात से सपा कमजोर होगी.’

इसके साथ ही नरेश अग्रवाल ने कांग्रेस-सपा के गठबंधन पर यह भी कहा है कि संप्रादियक ताकतों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि सपा कांग्रेस का गठबंधन लोकसभा चुनाव भी लड़ेगा. आपको बताते चले कि बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश का सीट बदल दिया गया. जिसके बाद से बेनी ने मुख्यमंत्री अखिलेश पर जमकर निशाना साधा था.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: naresh agrawal

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *