बिग ब्रेकिंग: लो एन वक्त पर बीजेपी खुद अपने ही चाल में फंसी, मोदी के बातों को नजरअंदाज कर पार्टी ने किया यह फैसला!
— January 23, 2017
          
          
            
            
              Edited by: chandramohan pandey on January 23, 2017.
             
            
            
            
            बीजेपी लगातार परिवार वाद को लेकर अपने विरोधियों पर निशाना साधते रही है. लेकिन हालिया समय में खुद बीजेपी अपने ही बयानों में उलझ गई है. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी में सपा और अन्य दलों के मुकाबले अधिक परिवार वाद देखने को मिल रहा है. उदहारण के तौर पर देखा जाय तो बीजेपी अपनी सिटिंग विमला बाथम पार्टी विधायक का टिकट काटकर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह को नोएडा से टिकट दिया गया है.
            
            तो दूसरी तरफ बीजेपी के दिग्गज नेता और सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को कैराना से प्रत्याशी घोषित किया गया है. पूर्व गृह राज्य मंत्री रामलाल राही के पुत्र सुरेश राही हरगांव सीट से टिकट पाने में सफल रहे हैं. बता दे कि पीएम मोदी की हाल ही में परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देने की अपील को नजरअंदाज करते हुए बड़े दिग्गजों ने अपने बेटे-बेटियों और रिश्तेदारों को टिकट दिलवाए.
            
            इससे एक बात तो बिल्कुल स्पस्ट हों गया है कि बीजेपी भी परिवार वाद से अछुता नही है. भले ही पीएम परिवार वाद को लेकर बयान देते हों फिलहाल बीजेपी उन्ही राजनीतिक घटकों में शामिल होते दिख रही है जो परिवार वाद करते है.
            
            
            इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
            
            
            
            
           
          
          
         
        
Leave a reply