यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा घमासान के कारण यूपी सियासत के पहले से ही चढ़े हुए पारा को बाहुबली विधायक राजा भैया और चढ़ाने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि निर्दलीय विधायक के तौर पर चुने गये राजा भैया अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. जानकारी के अनुसार इन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी सम्पर्क साधा है. आपको बता दें कि राजा भैया अभी तक समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दे रहे है.
सूत्रों का यह कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनुमति मिलते ही राजा को भाजपा में शामिल किया जा सकता है. अमित शाह को बस पीएम की आज्ञा का ही इंतजार है. इतना ही नहीं कुछ सूत्रों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि राजा के आलावा समाजवादी पार्टी के और भी विधायक भाजपा का दामन थाम सकते हैं. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन में मात्र कुछ ही समय शेष है. ऐसे में अगर ये नेता बीजेपी का दामन थामते हैं तो सपा को बड़ा झटका लगेगा.
Leave a reply