कांग्रेस के बाद सपा ने भी अपने कुछ और प्रत्याशियों की जारी सूची, इन नेताओं का कटा टिकट!


लखनऊ: कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी ने भी अपने कुछ और प्रत्याशियों की सूचि जारी की है. जबकि कुछ पुराने प्रत्याशियों का टिकट भी काटा है. बाताया जा रहा है कि सपा ने तीन विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

सपा से जुड़े सूत्रों की माने तो अम्बेडकरनगर के आल्हापुर से अब चन्द्रशेखर कनौजिया को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि यहां से भम प्रसाद सोनकर का टिकट काट दिया गया है. इसके साथ ही उरई विधानसभा सीट से दयाशंकर वर्मा को सपा ने प्रत्याशी घोषित किया है. जबकि इस सीट से पूर्व में घोषित उम्मीदवार महेंद्र कठेरिया का टिकट काट दिया है.

इसके अलावा सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आज़मगढ़ के सगड़ी विधानसभा सीट से जयराम पटेल को टिकट दिया गया है. जबकि यहां से पुर्व में घोषित अभय नारायण के टिकट को काट दिया गया है.

सूत्रों का कहना है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश के बाद प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इन नेताओं को टिकट देने का बड़ा फैसला लिया है. गौरतलब हो कि इससे पहले कांग्रेस ने भी अपने 9 उम्मीदवारों की घोषणा की थी.


रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *