चुनाव से पहले हुए इस सबसे बड़े सर्वे में बीजेपी को मिला दूसरा स्थान, यह नेता बना सुल्तान!
— January 31, 2017
Edited by: admin on January 31, 2017.
एक ओर जहां हाल ही में हुए एक सर्वे कंपनी ने बीजेपी को यूपी और गोवा में प्रबल दिखाया था. तो वहीं एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने एक और सर्वे किया है. जिसमे बीजेपी को दूसरा स्थान मिला है और बसपा को तीसरा. जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक बार फिर से यूपी के सुल्तान बनते हुए दिख रहे हैं. यानी कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ आने के बाद इस गठबंधन को लोगों ने खूब पसंद किया है और पहला स्थान दिया है.
हालांकि इस ओपिनियन पोल यह सामने निकल कर आया है कि सीएम के चेहरे के रूप में अखिलेश पहले से थोड़े कम पसंद किए गये है. लेकिन सपा-कांग्रेस गठबंधन को जीत मिलती नजर आ रही है. ओपिनियन पोल में दिसंबर में 28 फीसदी लोगों ने उन्हें सीएम के रूप में पसंद किया था. जबकि जनवरी में 26 फीसदी वोटरों उन्हें सीएम के रूप में पसंद किया है. इसके साथ ही सर्वे में यह भी पता चला है कि जितने प्रतिशत लोग लोग पीएम के रूप में मोदी को पसंद कर रहे हैं. उतने ही प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश को पसंद कर रहे हैं.
सर्वे के अनुसार पुर्वांचल की 142 सीटों में एसपी गठबंधन को 33 प्रतिशत और बीजेपी गठबंधन को 27 प्रतिशत वोटरों का साथ मिल सकता है. जबकि बीएसपी को 22 प्रतिशत और अन्य दलों को 18 प्रतिशत लोगों का समर्थन हासिल हो सकता है. इसके साथ ही एसपी गठबंधन को 37 प्रतिशत वोटर रोहिलखंड और पश्चिम यूपी की 96 सीटों पर पसंद कर सकते हैं. जबकि इन्ही सीटों पर बीजेपी गठबंधन को 30 प्रतिशत, बीएसपी को 18 प्रतिशत लोगों और अन्य दलों को 15 प्रतिशत लोग समर्थन दे सकते हैं.
इसके अलावा दोआब-बुंदेलखंड की 92 सीटों में भी सपा गठबंधन बढ़त बना सकता है. लेकिन बीजेपी को 27 प्रतिशत, एसपी को 29 प्रतिशत और अन्य दलों को 10 प्रतिशत लोग अपना समर्थन दे सकते हैं. साथ ही अवध की 73 सीटों में भी एसपी गठबंधन(38 प्रतिशत) आगे निकलता नजर आ रहा है. जबकि यहां के 35 प्रतिशत वोटर बीजेपी को, 27 प्रतिशत वोटर बीएसपी को और अन्य को एक प्रतिशत वोटर अपना समर्थन दे सकते हैं. सर्वे में यह भी पता चला है कि यूपी के गांव की 308 सीटों पर भी एसपी गठबंधन काफी आगे हैं.
रिलेटेड न्यूज़:
-
ब्रेकिंग: कांग्रेस ने जारी किया 11 उम्मीदवारों की सूची सपा दिग्गज का भी नाम है शामिल!
-
इस पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता ने छोड़ी बीजेपी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती पर लगाया सनसनीखेज आरोप
-
बिग ब्रेकिंग: अंतिम समय में राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी ने बीजेपी के साथ गठबंधन…..
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply