इन Jio यूजर्स को 8 महीने तक के लिए फ्री होगा 4G डाटा, कही इनमें आप भी तो नहीं
— March 17, 2018टेक डेस्क: रिलायंस एक बार फिर अपने यूजर को खुश करने के लिए नए ऑफर लाया है. इस नए ऑफर…
न्यूज़ डेस्क : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मुक्तिनाथ यादव का आज शुक्रवार सुबह लखनऊ में निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है. वह 72 साल के थे और सपा के कद्दावर नेता में से एक माने जाते थें.
वह रुद्रपुर के ग्राम नगवा कन्हौली के रहने वाले थें. बताया जा रहा है कि वह मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे और उनका उपचार लखनऊ पीजीआई में हो रहा था, आज सुबह भी उन्होंने लखनऊ पीजीआई में ही अंतिम साँस ली.मुक्तिनाथ यादव रुद्रपुर से वर्ष 1989 में जनता दल और 1993 में सपा के टिकट पर विधायक चुने गए थें.
बताया जाता ही कि वह डॉक्टर राम मनोहर लोहिया को अपना आदर्श मानते थे तथा वह विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं. वह मुलायम सिंह के भी बेहद करीबी माने जाते थें. उन्होंने एमए, बीएड के साथ ही एलएलबी पास की थी और गोरखपुर के चरगांवा इण्टर कालेज प्रवक्ता एवं शिवधरिया इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य भी रहे हैं.