लाखों लोगों नाम वोटर लिस्ट से ग़ायब…पंखुरी पाठक ने की बड़ी मांग…

pankhuri pathak

यूपी निकाय चुनाव के दुसरे चरण की वोटिंग जारी है लेकिन कई शहरों से शिकायत मिल रही है कि लोगों के नाम वोटर लिस्ट से ही गायब है. विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग से चुनाव रद्द करने की भी मांग कर दी है.

अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है:

सपा की प्रवक्ता पंखुरी पाठक ने कहा कि:

अकेले मथुरा में 1.5 लाख लोगों का नाम वोटर लिस्ट से ग़ायब.
CBI या न्यायिक जाँच क्यूँ नहीं होनी चाहिए ?

आपको बता दें की कई शहरों में लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने को लेकर हंगामा किया है. बड़ी सख्या में नाम गायब होने के कारण विपक्ष ने अब इस मुद्दे को साजिश के तौर पर देख रही है.

यह भी पढ़ें:

शहीद की परिवार को बीच सभा से निकाल दिया योगी ने, सबके सामने खो दिया आपा

अखिलेश ने कुछ इस तरह ट्वीट कर “डिजिटल इंडिया” पर ली चुटकी…

भारतीय आर्मी के 10 फाडू स्लोगन्स को पढ़कर आपको भारतीय होने पर गर्व होगा…


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: