इंतजार हुआ खत्म, इस तिथि को होगी यूपी नगर निकाय चुनाव की….!


बरेली: नगर निकाय चुनाव को लेकर अबतक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 6 से 7 जून तक निकाय चुनाव की तिथियां निर्धारित होंगी. उन्होंने कहा है कि परिसीमन की कार्यवाही हो पूरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मतदान पुनरीक्षण की समय सीमा बढ़कर 29 मई की गई.

लॉ एंड आर्डर पर वर्तमान स्थिति पर एसके अग्रवाल ने भी अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क संसदीय क्षेत्र के गोरखपुर सहित कई जिलों में अपराधियों पर करवाई नहीं किये पर भी राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अपनी चिंता व्यक्त की.

साथ ही उन्होंने हिस्टीशीटर अपराधियों पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट की कार्रवाई का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि अपराध पर त्वरित निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में तकनीकी का प्रभाव होगा.



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.