मायावती पर टिप्पणी करना संजय दत्त को पड़ा महंगा, कोर्ट से समन

demo pic

बाराबंकी: संजय दत्त एक बार फिर से कोर्ट के झमेलों में फंसते हुए दिख रहे हैं. लोक सभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एसीजेएम संजय यादव ने अभिनेता संजय दत्त को तलब किया है. इसके सुनवाई की तिथि 16 नवंबर है. दरअसल वर्ष 2009 में हुए लोक सभा चुनाव के दौरान कस्बा व थाना टिकैतनगर में सपा की जनसभा में अभिनेता संजय दत्त ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसपर तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष टिकैतनगर ने संजय दत्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

बता दें कि कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद संजय दत्त ने उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ से स्टे करा लिया था, जो वर्ष 2016 में 28 नवंबरको समाप्त हो गया था. अब इसी मामले में कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर मुंबई को पत्र भेजकर संजय दत्त को 16 नवंबर की हाजिरी के लिए सम्मन तामील कराने का आदेश दिया है.


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

का आदेश दिया है.

Tagged with: