बिग ब्रेकिंग: मुलायम के गढ़ में अखिलेश ने कहा मुझे भरोसा नही कि प्रदेश में बनेगी…..


सत्तारूढ़ दल के नेता अखिलेश यादव आज अपने पिता के संसदीय क्षेत्र आजम गढ़ में चुनावी जनसभा करने पहुंच गये है. बता दे कि यहा छठे चरण का मतदान 4 मार्च को होने वाला है. ऐसे में अखिलेश यादव अपने पिता के गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में 7 चुनावी जनसभा को आज संबोधित करने वाले है.

उन्होंने इसी दौरान एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा है कि पहले तो प्रधानमंत्री तीन सौ से अधिक सीट जीतने के साथ ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की बात करते थे, लेकिन आजकल तो गठबंधन पर उतर आए हैं.पीएम पहले कहते थे कि हम 300 सीटें जीतने वाले हैं, अब कहते हैं कि गठबंधन वाली सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि अब पीएम मोदी को यूपी में पूर्ण बहुमत का भरोसा नहीं है.

गौरतलब है कि अब उनकी अगली सभा आज ही माहुल बाजार में होगी, इसके बाद दीदारगंज, कमरिया हाइडिल बाजार, छतवारा, बैरमपुर कॉलेज, किसान बालिका इंटर कॉलेज अतरौलिया तथा बघैला में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. अब देखना है कि आगे और क्या कुछ कहते है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *