राष्ट्रद्रोह मामले में मुश्किल में आज़म
— February 3, 2016बदायूं. सपा नेता आजम खां कश्मीर पर अपने विवादित बयान को लेकर मुश्किल में आ सकते हैं. इस मामले में तीसरे गवाह अभिषेक ने भी अपना बयान दर्ज करा दिया है.
मामले में अन्य गवाहों के बयान अब 15 फरवरी के बाद दर्ज होंगे. इससे पहले दो गवाह केशव और अतुल भी आज़म के खिलाफ अपना बयान दर्ज करा चुके हैं.
ज्ञात हो कि आज़म ने 21 सितंबर 2010 को बयान दिया था कि ‘केंद्र सरकार के पास एक ही मुस्लिम मंत्री गुलाम नवी आजाद हैं और वह भी उस कश्मीर के जिसका भूगोल में यह पता नहीं कि वह भारत में है या पाकिस्तान में.’ इस बयान को राष्ट्रद्रोह मानते हुए उज्जवल गुप्ता ने मामला दर्ज कराया था.
अबतक पेश हुए तीनों गवाहों ने सीजेएम कोर्ट में वादी उज्जवल गुप्ता की बात को सही बताते हुए कहा कि बयान देने के वक़्त वो वहां पर मौजूद थे. साथ ही उन्होंने अखबारों में भी इसको पढ़ा था.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- ताज महल गुलामी की निशानी, इसे गिरा देना चाहिए. पढ़े किसने दिया यह विवादित बयान
- कनैह्या के समर्थन में सपा ने निकाला राजनाथ पर अपना गुस्सा
- मुजफ्फरनगर दंगा स्टिंग मामले में देश के एक बड़े टीवी चैनल के 9 पत्रकार दोषी करार
- साबित हो गया कि आरएसएस से डरते हैं आज़म खान, ये रहा सुबूत…
- JNU पर आजम हुए आग बबूला, बीजेपी को चेताया
Leave a reply