अगर गर्भावस्था में आपने की ये गलती तो आपका होने वाला बच्चा भी हो जाएगा किन्नर!
— January 12, 2018हमारे समाज में लिंग के अनुसार मुख्यतः तो वर्गो में बता गया है- स्त्री और पुरुष लेकिन एक वर्ग ऐसा…
न्यूज़ डेस्क: दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने हेड कवर का बोल्ट ढीला होने के कारण 23,897 मोटरसाइकिलें वापस मंगा रही है. ये मोटरसाइकिल FZ 25 और फेजर 25 मॉडल की हैं.
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि तत्काल प्रभाव से वापस मंगायी गयी ये मोटरसाइकिलें जनवरी 2017 के बाद निर्मित हैं. इनमें FZ25 की 21,640 इकाइयां तथा फेज़र 25 की 2,257 इकाइयां शामिल हैं.
कंपनी ने कहा, ‘‘प्रभावित मोटरसाइकिलों को यामाहा के किसी भी अधिकृत डीलर के पास नि:शुल्क मरम्मत कराया जा सकता है. उपभोक्ताओं से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया जाएगा.’’ साथ ही कहा कि वह डीलरों के साथ मिलकर यह प्रक्रिया सहज बनाने के लिए काम कर रही है.
यह भी पढ़ें:
जानिए ऐसा क्या है इस वीडियो में जो इसको डिलीट करने के लिए अमेरिका के लाखों करोड़पति लगे हुए हैं
अगर आपको भी बैठे-बैठे अपने पैर हिलाने की आदत है ताे ये खबर आपके लिए है,ये हो सकती है
इस मशरुम की महक है ऐसी कि महिलाएं मिनटो में हो जाती है रोमांटिकऔर बेकाबू
Leave a reply