सरकार का एक और बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों के डीएम और प्रमुख सचिव गृह सहित 74 IAS अधिकारियों…!

file photo


उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक और बड़ा फैलसा किया है. जानकारी के अनुसार सरकार शुक्रवार 74 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया है. इन अफसरों में प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा भी शामिल हैं. इनके स्थान पर अब 1988 बैच के IAS अधिकारी अरविंद कुमार को गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. जबकि इस ताबद्लें के 8 जिलों के डीएम को बदला गया है. इन IAS अधिकारियों के नाम इस प्रकार है.

आलोक कुमार-1 प्रमुख सचिव ऊर्जा ,यूपी पीसीएल के चेयरमैन आलोक कुमार-1 ,शशि प्रकाश गोयल प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ,संजय अग्रवाल माध्यमिक शिक्षा उच्च शिक्षा, मनोज मिश्रा सचिव संस्कृति ,प्रकाश श्रीवास्तव यूपीडेस्को भेजे गए ,चंद्रप्रकाश को एपीसी का अतिरिक्त कार्यभार ,अरविंद कुमार प्रमुख सचिव गृह बने ,मुकुल सिंघल प्रमुख सचिव आवास ,जीतेन्द्र कुमार सामान्य प्रशासन, देवाशीष पांडा निवेश एवं स्थानिक आयुक्त ,सीईओ ग्रेटर नोएडा का भी अतिरिक्त चार्ज,दीपक त्रिवेदी अपर मुख्य सचिव आबकारी,सूक्ष्म एवं लघु उद्योग ,महेश गुप्ता प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन बनाए गये हैं.

सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव वित्त, रजनीश दुबे प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत ,प्रमोद कुमार वीसी आगरा विकास प्राधिकरण ,सुदेश ओझा सीईओ ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण,एसके सिंह सहकारी चीनी मिल संघ के एमडी,सुरेन्द्र विक्रम डीएम बलिया ,भानू चंद्र गोस्वामी उपाध्यक्ष इलाहाबाद विकास प्राधिकरण ,एस राजलिंगम विशेष सचिव वाणिज्य कर ,अखिलेश सिंह डीएम अंबेडकरनगर ,पीके महंती आयुक्त हथकरघा ,जेबी सिंह डीएम गोण्डा,जय प्रकाश सगर डीएम औरैय्या ,विवेक कुमार विशेष सचिव गृह, संतोष कुमार राय डीएम फैजाबाद ,शशिकांत द्विवेदी डीएम चित्रकूट ,सीबी सिंह डीएम आजमगढ़,के विजयेन्द्र पंडियन वीसी कानपुर विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं.

गया प्रसाद वीसी हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ,हरेन्द्र वीर सिंह डीएम सुल्तानपुर ,पार्थ सारथी सेन, शर्मा आयुक्त ग्राम्य विकास ,संतोष यादव सचिव महिला कल्याण ,दीपक अग्रवाल सचिव राजस्व, डा. हरिओम सचिव सामान्य प्रशासन ,सर्वज्ञ राम मिश्र डीएम जौनपुर ,मनीष वर्मा डीएम कौशाम्बी, डा. बलकार सिंह विशेष सचिव एवं निदेशक खनन ,एनएस रवि अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास, सदाकांत अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण ,रणवीर प्रसाद एमडी यूपीएसआईडीसी बने रहेंगे.

रुद्र प्रताप सिंह विशेष सचिव सूक्ष्य लघु एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग ,अखंड प्रताप सिंह विशेष सचिव पर्यटन विभाग ,शारदा सिंह विशेष सचिव आयुष विभाग ,शमीम अहमद खान चिकित्सा प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ का अतिरिक्त चार्ज ,राहुल पांडे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर ,कृतिका ज्योत्सना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर ,नेहा प्रकाश विशेष सचिव सिंचाई , जल संसाधन ,प्रमोद कुमार – वीसी आगरा विकास प्राधिकरण ,वैभव श्रीवास्तव विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण ,अजय यादव विशेष सचिव नियोजन ,यशु रुस्तगी सीडीओ मथुरा ,रवीश गुप्ता सीडीओ फैजाबाद ,ए दिनेश कुमार सीडीओ झांसी ,अभिषेक सिंह-2 , सीडीओ आजमगढ़ ,अरिंदम भट्टाचार्य विषेष सचिव चिकित्सा शिक्षा बने हैं.

हीरा लाल विशेष सचिव संस्कृति ,चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव एमडी यूपी डेस्को ,धीरज कुमार निदेशक मंडी परिषद ,अमृत त्रिपाठी विशेष सचिव वित्त ,अब्दुल समद निदेशक एमडीएम यूपी ,चंद्र विजय सिंह सीडीओ गाजीपुर ,आशुतोष निरंजन एमडी केस्को,के बालाजी परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक,रूपेश कुमार विशेष सचिव पर्यावरण विभाग, अनिल कुमार निदेशक भूमि आध्याप्ति लखनऊ,मोनिका रानी विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, सुहास एलवाई विशेष सचिव आबकारी विभाग,दिव्य प्रकाश गिरी अपर आयुक्त आबकारी इलाहाबाद,गोविंद राजू विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग बनाए गए हैं.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

साभार: प्रदेश18

Tagged with: 74 IAS uttr padesh yogi government

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *