अगर नहीं हैं आपके पास आधार कार्ड तो इन बड़े फायदों को जाईए भूल, आज ले लागु हुआ यह नया नियम!
— July 1, 2017नई दिल्ली: एक तरफ जहां 1 जुलाई से पुरे देश में GST लागू कर दिया गय है तो वहीं कई…
पीएफ खाते के लिए आधार कार्ड जरुरी:
भविष्य निधि के सेटलमेंट की प्रक्रिया को आसान बनाने हेतु भविष्य निधि खाते को आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है. इससे पीएफ का भुगतान सही व्यक्ति को ही हो सकेगा और खाते से पैसे निकालने भी आसानी होगी.
रेलवे का रियायती टिकट के लिए भी आधार जरुरी:
जो भी व्यक्ति रेलवे का रियायती टिकट लेना चाहते हैं उन्हें भी अब आधार कार्ड देना जरूरी होगा. ऐसा नियम इसलिए बनाया गया ताकि रियायत के हकदार को ही फायदा मिल सके. साथ ही कोई भी व्यक्ति गलत पहचान देकर फर्जी तरीके से रियायत नहीं ले सके.
पासपोर्ट बनाने के लिए आधार जरुरी
पासपोर्ट बनवाने में ‘आधार’ को अनिवार्य कर दिया गया है. जिसके कारण अब व्यक्ति की पहचान की सही जांच करने में सहूलियत होगी. साथ ही बायोमैट्रिक्स जांच के होने से काम आसान हो जाएगा. इसका फायदा यह होगा कि एक ही व्यक्ति के दो पासपोर्ट बनाए जाने की संभावना खत्म होगी.
Leave a reply