सपा अध्यक्ष अखिलेश ने मुस्लिम बेटियों को लेकर उठाई यह बड़ी मांग, कहा बीजेपी सरकार कम से कम 5 लाख..!

File photo

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, ” भाजपाई दिन को रात कह रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में बड़े-बड़े वादे किये थे, अब वे उन्हे याद नही आ रहे हैं. फसल के उत्पादन लागत में 50 प्रतिशत अतिरिक्त मूल्य देने का वादा पूरा नहीं कर रहे हैं. किसानों की आमदनी दुगुनी कैसे करेगें, बता नही पा रहे हैं. बिहार में नीतिश कुमार की जदयू और भाजपा सरकार कब्रिस्तान बना रही हैं मगर उंगली समाजवादी सरकार के कामों पर उठाई जा रही है.

उन्होंने मुस्लिम बेटियों को लेकर यह भी कहा, “जीएसटी और नोटबंदी से भाजपा सरकार के पास बहुत रूपये जमा हो गए हैं. उन्हे चाहिए कि वे मुस्लिम बेटियों को कम से कम 5 लाख रूपये शादी के लिये दें. समाजवादी सरकार ने समाज के सभी वर्गो के फायदे की योजनाएं लागू की थी जबकि भाजपा सरकार के समय गरीबों के हित की कई योजनाएं बंद कर दी गई हैं.महिलाए अपने को असुरक्षित समझ रही है.”

सपा अध्यक्ष ने आगे यह कहा, “समाजवादी पार्टी 9 अगस्त को क्रान्ति दिवस पर ‘देश बचाओ,देश बनाओ‘ नारे के साथ जनता की आवाज जोर-शोर से उठाएगी और भाजपा की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेगी। देश और समाज को तोड़ने वाली भाजपा और आर एस एस की नीतियों के खिलाफ जनता का आव्हान होगा.” अखिलेश ने यह बातें पत्रकारों से बातचीत में कही.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

Tagged with: bjp government

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *