गुस्से में सीएम अखिलेश, अपने दो मंत्रियों को निकाला!


मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव के करीब आते ही एक्शन में नजर आ रहे है. आज उन्होंने एक बड़ा फैसला लेते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया. मुख्यमंत्री ने कोयला और खनन मंत्री गायत्री प्रजापति और पंचायती राज मंत्री राज किशोर सिंह को बर्खास्त कर दिया. मुख्यमंत्री ने दोनों की बर्खास्तगी के लिए राज्यपाल राम नाईक को लेटर भेजा है.

लगातार दो मंत्रियों के बर्खास्तगी से पुरे राज्य में हंगामा मच गया. कहा जा रहा है कि अखिलेश यह एक डेमैज कंट्रोल का प्रयास है. इससे पहले हाईकोर्ट ने खनन घोटाले मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री ने यह कदम उठाया है.


यूपी में अवैध खनन की सीबीआई जांच रुकवाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी बेंच में पहुंची अखिलेश सरकार को तगड़ा झटका लगा था. हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच पर रोक लगाने से इनकार करते हुए राज्य सरकार से सवाल पूछा था कि अगर खनन में कोई गड़बड़ी नहीं है तो सरकार जांच से क्यों बचना चाहती है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article बीजेपी विधायक ने दिया अखिलेश को चैलेंज, अगर दम है तो...

Next Article » चुनाव नजदीक आते ही विधायक जी को आई जनता की याद, बांट ​रहे आकर्षक तोहफे

Tagged with: