ब्रेकिंग: बीजेपी की सरकार बनते ही हुआ बड़ा फैसला सील किया गया…
— March 20, 2017
Edited by: chandramohan pandey on March 20, 2017.
प्रदेश के नए सीएम आदित्यनाथ योगी अब एक्शन में आ गये है. आज उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में पहले दिन ही आला अधिकारियों के साथ बैठक किया. उन अधिकारियों में शामिल प्रदेश के मुख्यसचिव प्रधान सचिव, गृह सचिव और डीजीपी ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
ऐसे में एक टीवी चैनल के खबर के अनुसार सीएम आदित्यनाथ पार्टी के संकल्प पत्र में किए वादों पर पूरी तरह अमल करने की कोशिश में जुट गए हैं. इसी के मद्देनजर तीन-चार दिन में पहली कैबिनेट बैठक बुलाई गई है जिसमें अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई करना प्राथमिकताओं में शामिल हो सकता है.
लेकिन अब कार्रवाई होना शुरू हो गया है बताया जा रहा है कि रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने कामकाज संभाला. योगी के सीएम बनने के बाद सोमवार को इलाहाबाद नगर निगम ने दो बूचड़खानों को सील करवा दिया है. अब देखना होगा कि आगे और क्या कुछ निकल कर सामने आता है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.