अमोजोंन पर मिल रहा इन स्मार्टफोन्स पर भारी छुट….
— July 10, 2017आज-कल स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स का डिस्काउंट और ओफ्फेरों का दौर चल रहा. इस दर में अब अमेजन भी शामिल…
file photo
अमर सिंह ने आगे कहा: ‘जो सैनिक देश की सीमा पर लड़ रहे हैं, अपनी जान की कुर्बानी दे रहे हैं। उनका हौसला बढ़ाने के बजाए आजम उन्हें रेपिस्ट कहकर उनका मनोबल गिरा रहे हैं.’
– ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है. ये बयान परेशान करने वाला है. इस तरह के बयान देना उनकी आदत हो गई है. इससे पहले भी आजम ने भारत मां को डायन कहा था. उससे पहले पीएम मोदी को आतंकवादी बताने का दुस्साहस किया था. पता नहीं क्यों ये देश उन्हें बर्दाश्त कर रहा है.’
Leave a reply