बीजेपी को एक और तगड़ा झटका, इस बड़े नेता ने भी दिया इस्तीफा!

file photo


अपने केंद्र में तीन साल के कार्यकाल का जश्न मना रही बीजेपी को एक बार फिर से तगड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के बड़े ने इस्तीफा देकर पर से अपना नाता तोड़ लिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि “उन्होंने हमारी संस्कृति का अपमान किया इसलिए बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. यह ईसाई विरोधी पार्टी है.” इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा उन्होंने बीफ खाने को अपनी संस्कृति और परपंरा का अहम हिस्सा करार दिया है.

पार्टी से इस्तीफा देने वाले इस नेता का नाम नेता बाचू चामबुगॉन्ग माराक मारक है. जो बीफ बैन का विरोध कर रहे थे. मालूम हो कि इन्होंने ही मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीफ पार्टी के आयोजन की घोषणा की थी. जिसके बाद उनकी खूब आलोचना भी हुई थी. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्य की पार्टी अध्यक्ष शिबुन् लिंगदोह को सौंप दिया है.

उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए यह कहा कि मैं गारो की भावनाओं पर समझौता नहीं कर सकता, गारो मेरे लिए एक जिम्मेदारी के रूप में है. मैं मेरे समुदाय के हितों की रक्षा करूँगा. बता दें कि इनसे पहले मेघालय से एक और नेता ने पार्टी को छोड़ दिया था.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: bachu marak