उच्चसदन में नहीं पहुंचने को लेकर बीजेपी के 8 सांसदों ने किया बड़ा खुलासा!

file photo

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने उन सांसदों से काफी नाराज हैं जो एक अहम बिल के पेश होने के दौरान उच्चसदन से गायब थे. कहा जा रहा है कि उच्चसदन में 31 जुलाई को नेशनल कमिशन फॉर बैकवर्ड क्लासेज बिल में एक अहम क्लॉज पर वोटिंग होने जा रही थी लकिन सदन में बीजेपी के कई विधायक अनुपस्थिति रहे. जिसके कारण राजद में बीजेपी की किरकिरी हुई है.

इस पर पीएम ने इन सांसदों से जवाब भी मांगा है. जबकि अमित शाह ने आगे से ऐसा न करने की सांसदों को हिदायत भी दी है. राज्यसभा से गायब रहने वाले 8 सांसदों ने अपने जवाब में यह कहा है कि जब वो सभी सदन में प्रवेश करने वाले थे तभी दरवाजा बंद कर दिया गया और वो बाहर ही रह गए. कहा जा रहा है कि बीजेपी सांसदों की गैर हाजिरी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा सरकार इस मामले को लेकर तैयार नहीं थी और न ही गंभीर थी.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

Tagged with: rajyasbha mp

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *