नई दिल्ली: jio को टक्कर देने के लिए पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने तीन झकास प्लान लांच किया है. जिसमें में से एक के तहत हर दिन ग्राहकों को 3GB इन्टरनेट डाटा फ्री दिया जाएगा. ‘दिल खोल के बोल’ , ‘नहले पर दहला’ और ‘ट्रिपल एस’ के नाम से आने वाले बीएसएनएल ने इन तीन ऑफर के अलावा पहले से चल रहे 339 रुपए के प्लान में भी चेंजिंग किया गया है.
इससे पहले 339 रुपए के प्लान के रिचार्ज पर ग्राहकों को 2GB 3G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती थी लेकिन अब उन्हें 3GB डेटा दी जाएगी. जानकारी के अनुसार 349 रुपए का रीचार्ज करवाकर ‘दिल खोल के बोल’ ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है. जिसके अंतर्गत 28 दिनों के वैलिडिटी के साथ ग्रहकों को रोजाना 2GB 3G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग करने की सुविधा दी जाएगी.
जबकि ‘ट्रिपल एस’ ऑफर के तहत 333 रुपए का रीचार्ज करवाकर हर दिन 3GB 3G डेटा का लाभ उठाया जा सकेगा. जो 28 दिनों के लिए वैलिड रहेगी. इसके आलवा ‘नहले पर दहला’ ऑफर के तहत ग्राहकों को हर दिन हर दिन 2GB 3G डेटा, घरेलू नेटवर्क पर फोन करने के लिए 3000 मिनट और दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1800 मिनट दिए जाएंगे. इसकी वैधता 70 दिन होगी.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Loading…
Tagged with: 3 gb free data BSNL new offer
लेटेस्ट न्यूज़:
RTI में खुलासे के बाद के बाद सपा नेत्री अपर्णा यादव दिया बड़ा बयान!
यहां के राज्यपाल ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी, की इस्तीफा देने के पेशकश!
मुलायम के बाद शिवपाल के इस करीबी ने भी किया NDA उम्मीदवार का समर्थन!
सीएम योगी से मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने किया बड़ा ऐलान, कहा 4 तारीख….!
विपक्ष की उम्मीद पर फिरा पानी, इन्होंने 2019 के चुनाव से पहले की कर दिया….!