Google का आया ये नया एप इस एप के जरिये बाइकर कर सकेंगे….
— December 14, 2017हाल ही गूगल ने भारत में आयोजित अपने सालाना इवेंट Google For India के दौरान कुछ इंडिया फर्स्ट फीचर्स लॉन्च…
नीलम शाह के इस पुरे फर्जीवाड़े की जांच एसडीएम को सौप दी गई थी. जिससे यह बात सामने आई है कि नीलम का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है. इस जांच से नीलम के शेख होने की बात सामने आई है. जबकि उन्होंने खुद को शेख ढपपाली बताया था. चुनाव लड़ने के लिए बनाया गया प्रमाण पत्र नकली निकला है.
आपको बता दे कि हसनपुर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद की कुर्सी को पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित किया था. जिस कारण बसपा कैंडिडेट ने खुद को शेख ढपपाली में बदल लिया था. नीलम शाह के जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के नगर अध्यक्ष अतुल गर्ग ने नीलम का जाति प्रमाण पत्र फर्जी होने की शिकायत की थी.यह भी पढ़ें:
अमेठी में राहुल के खिलाफ इन लोगों ने खोला बड़ा मोर्चा
प्रधानमंत्री के करीबी इस नेता को भारी पड़ गयी यह टिपण्णी
उत्तर प्रदेश के इस धार्मिक नगरी के विकास के लिए सरकार ने किया बड़ा ईलान
Leave a reply