तो क्या बसपा को भाजपा का साथ पसंद है? मायावती ने दिए यह संकेत…

न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के शपथ ग्रहण समारोह में बसपा मेयर सुनीता वर्मा वन्दे मातरम के गायन को लेकर विवादों में घिरी हुई है. इस पुरे विवाद के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने बयान देते हुए कहा था कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रगान और वन्दे मातरम का सम्मान करती है. बसपा मेयर सुनीता वर्मा के इस व्यवहार पर उन्हें पार्टी ने फटकार लगाई है.

आपको बता दे बीजेपी पर आरोप लगता रहा है कि वह वन्दे मातरम और राष्ट्रीयता को हिन्दू वोटरों को ध्रुवीकृत करने के लिए करती है. कहा जा रहा है कि बसपा को एहसास होना शुरू हो गया है कि 2019 चुनाव में अगर बीएसपी इन मुद्दों पर कठोर होगी तो उसके वोटर हाथ से निकल सकते हैं और बीजेपी इसका फायदा उठा सकती है. सियासी गलियारों में यही माना जा रहा है कि मायावती को जरूरत पड़ा तो वह बीजेपी के साथ भी जा सकती है. हालांकि इस गठबंधन पर किसी बड़े नेता का कोई बड़ा बयान नहीं आया हैं. वन्दे मातरम का समर्थन कर मायावती ने नया दांव खेल दिया है अब देखना दिलचस्प होगा आगे क्या होता हैं.

यह भी पढ़ें:


इस कारण से अदालत ने मायावती को किया आरोप मुक्त…


गुजरात मॉडल पर आज़म खान की चुटकी साथ ही पीएम मोदी को दी यह सलाह

पूर्व विधायक ने अखिलेश को दिया तगड़ा झटका साथ ही शिवपाल को लेकर दिया बड़ा ब्यान


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.