पहली बार हुआ ऐसा: सीएम के बजट पेश करने पर लोगों ने मनाया जश्न
— February 12, 2016लखनऊ. सीएम अखिलेश यादव ने आज पेश किये अपने बजट में अशासकीय टीचर्स के लिए 200 करोड़ के मानदेय राशि…
लखनऊ.न्यूज़डेस्क. मुजफ्फरनगर में दंगे को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा ने करीब पौने तीन घंटे की बैठक करने के बाद दंगे के स्टिंग ऑपरेशन पर चैनल कर्मियों को 26 फरवरी को अपनी बात रखने का निर्णय लिया हैं. विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में यह बैठक हुई.
बैठक में इस निर्णय के बाद मुजफ्फरनगर दंगे का स्टिंग ऑपरेशन करने वाले समाचार चैनल के कर्मी अपना पक्ष 26 फरवरी को रख पाएंगे.
रिर्पोट में कहा गया था कि ऐसा कोई सूबूत नही मिला है जो यह साबित कर सके कि मंत्री आजम खान के दबाव में कई सस्पेक्ट लोगों को छोड़ा गया और एफआईआर को बदला गया था.
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान स्टिंग आॅपरेशन में दिखाया गया था कि पॉलिटिकल प्रेशर के कारण दंगे के आरोपियों को छोड़ दिया गया था. जिसके बाद दंगे और अधिक भड़क गए थे. स्टिंग में यह भी दिखाया गया कि तत्कालीन डीएम को आरोपियों की तलाशी के कारण ट्रांसफर भी कर दिया गया था.
Leave a reply