सीएम अखिलेश ने इन जानकारीयों से HCL सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे सभी छात्र-छात्राओं का जीता दिल


लखनऊ: एचसीएल के आर्य भट्ट स्किल डेवलप्मेंट सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे 200 छात्रो छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने भाषण से उन सभी का दिल जीत लिया और उन सभी के अंदर के नई उर्जा को भर दिया. उन्होंने के HCL सेंटर में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का प्रशिक्षण ले रहे छात्रों से यह कहा,’हम सरकार बनने के बाद से निवेश पर काम कर रहे हैं. आने वाले वक्त में नया लखनऊ होगा. रिकार्ड टाइम पर विकास कार्य यूपी में हो रहा है. हम इनवेस्टमेंट को प्रदेश में ला रहे हैं. इनवेस्टमेंट से लोगों को रोजगार मिलेगा. सरकार निवेश लाने के लिए बहुत काम कर रही है.’


अखिलेश छात्रो को यह भी बताया,’समाजवादी लोगों ने विकास का मॉडल दिया. मेट्रो तेजी से और कम वक्त में बना रहे हैं. लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा में मेट्रो बनाया जा रहा है. लखनऊ एक्सप्रेस-वे तेजी से बना रहे. अब सभी लोग लखनऊ से दिल्ली 5-6 घंटे में पहुंच जाएंगे. 21 नवम्बर को एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया जायेगा. आईटी क्षेत्र में भी सरकार ने बहुत काम किया है. इटावा में लायन सफारी बनाई. गुजरात से शेर लाए. समाजवादियो ने काम करके दिखाया.’

सीएम ने यह भी कहा,’अमूल प्लांट से किसानों को फायदा होगा. यूपी का भविष्य बेहतर होगा तो देश आगे बढ़ेगा. 5 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन दे रहे हैं. सबसे ज्यादा लैपटॉप नौजवानों को बांटे,लैपटॉप से हमारी और नेताजी की तस्वीर नहीं हटा पाए रहे हैं. स्मार्टफोन कोई पार्टी दे रही हो तो बताओ?’ इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा नोट बंदी पर यह कहा,’500-1000 नोट बंद होने से लोगो को परेशान हैं. बैंकों और एटीएम पर लाइनें लगी हैं.’


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: hcl centre visit

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *