CM अखिलेश ने पशु रखने वालों को दिया अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, जाने तोहफे में क्या दिया!


सूबे के मुख्यमंत्री ने खास पहल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशियों की देख भाल तथा स्वास्थ सम्बंधी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए मोबाइल पशु क्लीनिक योजना की शुरुआत किया है. ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओ को बेहतर इलाज नही मिल पा रहा था जिससे वो काफी परेशान रहा करते थे. जिसे लेकर मुख्यमंत्री के पास भी कई बार किसानों ने अपनी समस्याओं को रखा था. इस योजना में जिलों को 10 एंबुलेंस का आवंटित किया है.


अब प्रदेश में जिस किसी भी के मवेशियों की तबीयत ख़राब होगी वह एक मोबाईल कॉल कर के शासन की मोबाइल पशु क्लीनिक योजना की एंबुलेंस से सुविधा ले सकता है, इस सेवा के अंतर्गत चिकित्सक उनके घर आकर पशु का इलाज करेंगे. सपा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के उत्थान के लिए कामधेनु योजना शुरू की, जिससे उत्तर प्रदेश देश में प्रतिदिन आठ लाख लीटर से अधिक दूध उत्पादन करने वाला प्रदेश बन गया है.

यह योजना भी ग्रामीणों के जीवनस्तर को सुधारने में मदद कर रही है. वहि कोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक हाजी जमीर उल्लाह खां ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह पलह प्रशंसनीय है. तो दूसरी तरफ अपर निदेशक पशुपालन डॉ. आरके यादव ने कहा कि इस योजना में अलीगढ़ मंडल के लिए 26 एंबुलेंस मिली हैं,

रिलेटेड न्यूज़:

  • ब्रेकिंग न्यूज़: चुनाव से पहले इन दो बड़े नेताओं ने समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा!
  • पांचवी क्लास के बच्चों ने किया ऐसा अविष्कार जिसे जानकार पूरा हिंदुस्तान दंग रह जायेगा!
  • चुनाव से पहले बड़ी घोषणा 821 ब्लाकों के बदले इतने होंगे नए ब्लाक सरकार ने दी मंजूरी!

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: cm akhilesh

1 Comment

  1. राकेश December 20, 2016 at 3:49 pm

    मोबाइल पशुचिकित्सा योजना बहुत सुंदर है, उम्मीद है पशुपालकों को सभी सरकारी योजनाएं उनके दरवाजे पर मिलेंगी, दुखद ये है कि कृत्रिम गर्भाधान आज भी निशुल्क नही है जिससे bpl और गरीब किसानों को 40 रूपये देने पर ही कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा मिल सकेगी, ये विडम्बना है,

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *