बड़ी खबर: आज सीएम अखिलेश 10067 लोगों को देंगे ‘स्वर्ग’, 31 शहरो के चालको को भी मिलेगी सौगात


लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज कई लोगों को ‘स्वर्ग’ बांटने वाल हैं. अखिलेश के इस तोहफे को ‘स्वर्ग’ इसलिय कहा जा रहा है क्योंकि लोगों अपना घर होने के परम सुख से अवगत कराने वाले है. जैसा कि हम सबों को यह मालुम है कि अपना घर चाहें जैसा भी हो लेकिन वो किसी मायने में सवर्ग से कम नहीं होता है. आपको बता दे मुख्यमंत्री अखिलेश आसरा योजना के तहत लोगों को आवास का शानदार तोफहा देंने वाले हैं.


अखिलेश सरकार के इस आसरा योजना के तहत 10067 लाभार्थियों को मिलेगा आवंटन का पत्र मिलने वाला हैं. इसके अलाव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 31 शहरो के चालको को देंगे ई-रिक्शा भी प्रदान करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि सीएम अखलेश इस बार 100 या 200 नही बल्कि 2 हजार रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा की सौगात देने वाले हैं. सीएम रिक्शा चालकों के बीच ई-रिक्शा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान बांटने वाले हैं.

रिलेटेड न्यूज़:

  • अखिलेश ने यूपी को दिए कई न्यू इयर गिफ्ट, अब पति-पत्नी दोनों को दिया जाएगा….
  • महिलाओं के सम्मान में खड़े सीएम अखिलेश ने बेटियों के लिए कही ऐसी बात जिसे जानने के बाद आप….
  • बड़ी खबर: चुनाव से पहले इस महिला ने सीएम को लेकर जो कहा उसे पढ़ ले तो सपा की….

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with:

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *