जेएनयू मुद्दे पर सीएम अखिलेश का जबाब सुन हैरान रह जायेंगे आप…
— February 19, 2016
एक और जहाँ देश में जेएनयू मुद्दे पर बड़ी बहस छिड़ी हुई है वही हमारे मुख्यमंत्री इस पर बोलने से बचते दिखे, उनके अनुसार इस तरह के मुद्दे तो चलते ही रहते है. देश में जेएनयू की घटना पर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे है वहीं अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर क्या कहा आप खुद ही पढ़ लीजिये.
सीएम बोले, देश में न जाने किस-किस मुद्दे पर बहस चल रही है. संस्थान चर्चा में व्यस्त हैं. हम उप्र के विकास पर केंद्रित हैं. चर्चा को किसी अंजाम पर पहुंचने दीजिये, फिर देखते हैं हमें क्या करना है.
अखिलेश यादव यही नहीं रुके ऊन्होने कहा कि हमारे पास प्रदेश के विकास और उत्थान के और भी सवाल हैं, जिनके जबाव हम तलाश रहे हैं. उस मुद्दे पर तो राष्ट्रीय स्तर पर बहस छिड़ी ही है. इसे अंजाम तक पहुंचने दीजिये. फिर, जो श्रेष्ठ होगा, हम
अपना लेंगे.
दरअसल मुख्यमंत्री आगरा रोड स्थित डीपीएस की सीनियर वर्ग में नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचे थे. यहां सकल जैन समाज की ओर से जैन समाज को प्रदेश में अल्पसंख्यक दर्जा देने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का अभिनंदन समारोह होना था। मुलायम नहीं आए तो मुख्यमंत्री बेटे को भेज दिया.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- अखिलेश ने बुंदेलखंड के परिवारों को दिया बड़ा तौहफा, खाने की कई सामग्री मिलेगी मुफ्त
- सिएम अखिलेश ने पूरा किया अपना 4 साल पहले किया हुआ बड़ा वादा
- ‘अगले साल से विधायक मेट्रो में बैठकर विधानसभा आएंगे’
- राज्य सरकार का यह नया कानून आपको दिलाएगा बड़ी राहत
- सीएम आवास के पास लापता युवती की लाश मिलने से सनसनी
Tagged with: akhilesh on jnu akhilesh yadav jnu university
Leave a reply