बिग ब्रेकिंग: सपाइयों में मायूसी, आखिर साइकिल जब्त हो ही गई!
— January 6, 2017
Edited by: chandramohan pandey on January 6, 2017.
सपा में चल रहे घमासान अभी थमने का नाम नही ले रहा है, प्रदेश के दिग्गज नेता आजम खां लगातार सुलह के लिए प्रयाश कर रहे है. तो उधर आखिलेश यादव ने भी नेता जी यानी की अपने पिता मुलायम सिंह यादव से 3 महीने का समय मांगा है. लेकिन इन सब के बीच समाजवादी पार्टी को काफी नुकसान हुआ है.
बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकल को प्रशासन द्वारा छापामारी कर जब्त कर लिया गया है. दरअसल अखिलेश सरकार द्वारा श्रमिकों को साइकिल वितरण कराने की शासन की चोरी छिपे योजना को बुधवार देर रात आचार संहिता के चलते पलीता लग गया है . प्रदेश में आचार संहिता के चलते प्रशासन ने छापा मारकर देर रात करीब 152 साइकिल जब्त कर लीं और गोदाम को सील कर दिया.
आचार संहिता के बाद जिले में पहली कार्रवाई से राजनीतिक दलों में हड़कंप मचा है. उधर, साइकिल वितरण कार्यक्रम के आचार संहिता की भेंट चढ़ने से सपाइयों में मायूसी है. डी.एम. आंजनेय कुमार ने कहा है कि उन्हें मामले की जानकारी मिल गई है. पूरे मामले की जांच सी.डी.ओ. को दी गई है. अब देखना होगा की जांच के बाद क्या कुछ निकल कर सामने आता है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply