कासगंज हिंसा के बाद यूपी के इस शहर में तिरंगा यात्रा के दौरान हुआ पथराव, पुलिस जांच में जुटी …

न्यूज़ डेस्क: तिलहर कस्बे में बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे तिरंगा यात्रा के दौरान गलतफहमी के वजह से बवाल हो गया. तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवाओं ने आरोप लगाया कि बिरियागंज में कुछ लोगों ने उनपर पथराव किया है. साथ ही युवाओं ने बताया कि कुछ लोग लाठी डंडे लेकर आ गए और यात्रा में शामिल लोगों को पीटना शुरू कर दिया. वहीं तिरंगा यात्रा में शामिल लोग भी मारपीट करने लगे. इस बीच यात्रा के संग चल रही पुलिस ने बीच बचाव कराने की कोशिश की, इस बीच तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओं ने पुलिस से भी जमकर धक्का-मुक्की की. हंगामा बढ़ा तो पत्थर फेंकने वाले वहां से फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि इस पुरे बवाल के दौरान यात्रा में शामिल दो अन्य युवकों को चोटें आई हैं. साथ ही पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए जाने बाद तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओं ने थाने में जाकर खूब नारेबाजी की. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीएम तिलहर और सीओ कोतवाली पहुंच गए. पत्थर फेंकने वाले कौन थे, इस बारे में अभी पुख्ता जानकारी अभी नहीं है. फ़िलहाल शक समुदाय विशेष के युवकों पर ही है.

यह भी पढ़ें:

“सुपर ब्लू मून तो आ गया अच्छे दिन कब आएंगे? यह कह इस बाद नेता ने कर दी मोदी की

भाजपा सांसद ने कासगंज हिंसा को लेकर कहा ऐसी घटना होती रहती है

कासगंज हिंसा को लेकर इस बड़े नेता ने सूबे के सीएम योगी को जमकर लताड़ा, साथ ही कहा


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: shahjahanpur shahjahanpur news

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *