राजभवन में 3 साल पूरे होने पर गवर्नर राम नाईक ने दिया बड़ा बयान, कहा अखिलेश यादव….!

file photo

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में 3 साल पुरे होने पर बड़ा बयान दिया है. राज्यपाल ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कार्यकाल को अच्छा बताया है. उन्होंने कहा, ” अखिलेश यादव के साथ कार्यकाल अच्छा रहा. नये CM से मेरी मुलाकाते होती है. मेरी भेजी गई रिपोर्टों पर कार्रवाई के लिए CM ने कमेटी बनाई है. जिन रिपोर्टों का अखिलेश सरकार में निष्पादन नहीं हुआ. उन पर कमेटी कार्रवाई करेगी.

उन्होंने आगे यह भी कहा है, “इस कमेटी की मॉनीटरिंग खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कर रहे हैं.” बताया जा रहा है कि राज्यपाल राम नाईक ने अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति को 14 चिट्ठीयां लिखी. जबकि उप राष्ट्रपति को 108 चिट्ठियां भेजी. उन्होंने प्रधानमंत्री को 39 भी चिट्ठियां भेजी. राज्यपाल ने सबसे अधिक चिट्ठियां मुख्यमंत्री को लिखी. जिसकी कुल संख्या 326 थी.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Tagged with: governor ram naiik lucnow